सुनील शेट्टी बने नाना अथिया शेट्टी और केएल राहुल के घर में एक नई सदस्य का आगमन

भारत के मशहूर क्रिकेटर केएल राहुल और बॉलीवुड जगत पर दशकों राज करने वाले मशहूर अभिनेता सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी के घर 24 मार्च 2025 को एक नए मेहमान ने जन्म लिया परिवार में नन्ही परी के आगमन पर क्रिकेट और बॉलीवुड फैंस  तथा सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है सभी के द्वारा मुबारकबाद दिए जा रहे हैं। आइए पूरे खबर पर विस्तार से चर्चा करते हैं

अथिया शेट्टी और केएल राहुल

केएल राहुल कौन है?

केएल राहुल आज किसी परिचय के मोहताज नहीं है केएल राहुल का जन्म 18 अप्रैल 1992 ई को बेंगलुरु कर्नाटक में हुआ था। राहुल का पूरा नाम कानन लोकेश राहुल है। केएल राहुल एक प्रसिद्ध परिवार से आते हैं उनके पिता लोकेश प्रसिद्ध शैक्षिक संस्थान के निदेशक रह चुके हैं तथा उनकी माता राजेश्वरी भी एक शिक्षक हैं। राहुल ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा बेंगलुरु से ही प्राप्त की है तथा आगे की शिक्षा जैन विश्वविद्यालय हुई है। शुरुआती दिनों में राहुल साधारण तरीके से ही अपने क्रिकेट कैरियर की शुरुआत करते हैं, बाद में इस उपलब्धि पर पहुंचते हैं।

राहुल ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत 2010 में रणजी ट्रॉफी से कर्नाटक के लिए खेल कर किया तथा भारतीय टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट में अपना डेब्यू 2014 में किया। उनको काफी इंतजार के बाद 2016 में वनडे मैच मैं खेलने का मौका मिला। केएल राहुल आज अपने क्रिकेट कौशल व शानदार विकेट कीपिंग से अपनी नई पहचान बन चुके हैं। वह भारतीय टीम में अपनी अहम भूमिका निभाते हैं। उनका शांत स्वभाव दर्शकों को काफी पसंद आता है।

राहुल ने टेस्ट और वनडे क्रिकेट में भारत के लिए खेल कर अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन तो किया ही है साथ ही आईपीएल में भी अपनी अनुभव व क्षमता का प्रदर्शन किया है। उन्होंने IPL  में किंग्स इलेवन पंजाब और लखनऊ सुपर जॉइंट्स की टीम में खेलते हुए कई विजित पारियां भी खेली हैं। कई बार राहुल कप्तान के तौर पर टीम के हिस्सा रहे और अपने अनुभवों से टीम को आगे ले गए

केएल राहुल और अथिया शेट्टी का रिश्ता

अथिया शेट्टी और केएल राहुल

केएल राहुल और अथिया शेट्टी की मुलाकात वर्ष 2019 में एक करीबी दोस्त के माध्यम से हुई और कब दोनों के बीच प्यार हुआ पता ही नहीं चला दोनों अपने रिश्ते को सार्वजनिक नहीं करना चाहते थे। काफी दिनों तक दोनों अपने रिश्ते को सबकी निगाहों से दूर रखने में कामयाब भी हुए लेकिन 2022 में जाकर अथिया शेट्टी ने अपने रिश्ते के बारे में सबको बताया और 2022 में ही दोनों शादी के बंधन में बंध गए और आज एक क्यूट बेबी को अथिया ने जन्म दिया है।

बॉलीवुड जगत में दशकों राज करने वाले अभिनेता सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी भी एक प्रसिद्ध अभिनेत्री हैं, जिन्होंने बॉलीवुड में कई फिल्में की हैं जिसमें 2015 में आई फिल्म हीरो और 2017 में मुबारक मुबारक जैसी फिल्मों में अपने अभिनय अभिनय से दर्शकों के दिल में जगह बनाई हैं।

केएल राहुल और अथिया शेट्टी की नन्ही परी के आगमन से परिवार में खुशी

अथिया शेट्टी और केएल राहुल

केएल राहुल और अथिया शेट्टी के घर नन्ही परी का जन्म 24 मार्च 2025 को हुआ इस खबर से अथिया शेट्टी के पिता सुनील शेट्टी ने अपने नाना बनने की खुशी को सोशल मीडिया के माध्यम से जाहिर किया क्रिकेट फैमिली और बॉलीवुड फैमिली ने भी अलग-अलग सोशल मीडिया के माध्यम से दोनों को बधाई दी और खुशी जाहिर किया। अब यह जोड़ी एक नई जिम्मेदारी, व नए सदस्य के साथ जीवन का नए चैप्टर की शुरुआत करेंगे।

नाना बनने की खुशी में सुनील शेट्टी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा, कि “यह नन्ही सी जान हमारे जीवन में नई ऊर्जा लेकर आई है पूरा परिवार इस खबर से बेहद खुश है” सुनील शेट्टी ने अपने जीवन में अपने फिटनेस और अपनी कला के प्रदर्शन से बॉलीवुड फैंस के दिलों में राज किया है। वह अच्छे परिवार के मार्गदर्शक और एक अच्छे पिता भी रहे हैं।

क्रिकेट जगत और बॉलीवुड की ओर से दंपत्ति को बधाई

अथिया शेट्टी और केएल राहुल के बच्चे के जन्म की खुशी क्रिकेट जगत और बॉलीवुड में तेजी से फैल गई दोनों को क्रिकेट जगत से तो बधाई मिल ही रही है, फिल्म जगत के भी द्वारा को प्यारी जोड़ी के ढेर सारी शुभकामना और बधाई दी जा रही है।  

Copy Link
Facebook WhatsApp X (Twitter) FbMessenger Instagram Telegram Snapchat
URL copied successfully!
Scroll to Top