PM मोदी और टेस्ला के सीईओ Elon musk (एलन मस्क) के बीच वाशिंगटन डीसी में 13 फरवरी 2025 को मुलाकात और कुछ अहम विचारों पर चर्चा हुई जिसमें अंतरिक्ष, गतिशीलता तथा प्रौद्योगिकी के विषय में विस्तार से चर्चा हुई। भविष्य में एलन मस्क से कई सारे समझौते की उम्मीद है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत में अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी और नवाचार के क्षेत्र में सरकार द्वारा किए गए प्रयास के बारे में भी बताया।

PM नरेंद्र मोदी और टेस्ला के सीईओ Elon musk (एलन मस्क) के बीच टेस्ला का भारत में निवेश पर चर्चा

PM मोदी और Elon musk (एलन मस्क)
PM मोदी और Elon musk (एलन मस्क) की मुलाकात

टेस्ला के सीईओ Elon musk (एलन मस्क) ने PM नरेंद्र मोदी से भारत में टेस्ला के निवेश और मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट लगाने के भविष्य की संभावनाओं पर जोर दिया। टेस्ला के भारत में आने पर भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल के क्षेत्र में क्रांति के तौर पर देखा जा रहा है।

टेस्ला लग्जरी इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वो वाली Elon musk (एलन मस्क) की ही एक कंपनी है जो अपने लक्जरी इलेक्ट्रिक कार निर्माण के लिए जानी जाती है।

PM मोदी और Elon musk (एलन मस्क) की मुलाकात
PM नरेंद्र मोदी और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क के बीच टेस्ला का भारत में निवेश

स्पेसएक्स और इसरो के आपसी सहयोग पर बातचीत

PM नरेन्द्र मोदी ने Elon musk (एलन मस्क) से स्पेसएक्स और इसरो के आपसी सहयोग क्षेत्र में भी बातचीत की जिसमें इसरो और स्पेस एक्स के बीच में सैटेलाइट लॉन्चिंग और ब्रॉडबैंड सेवाओं पर सहयोग को लेकर बातचीत हुई। अंतरिक्ष में भविष्य की संभावनाओं को देखते हुए अंतरिक्ष मिशनों में प्राइवेट कंपनियों की भूमिका को कैसे बढ़ाया जाए आदि संभावनाओं पर प्रधानमंत्री मोदी और एलन मस्क के बीच चर्चा हुई।

स्पेसएक्स 2002 में Elon musk (एलन मस्क) द्वारा स्थापित कंपनी है जो अंतरिक्ष के क्षेत्र में कई सारे कीर्तिमान हासिल कर चूकी है। दुनिया का पहला रियूजेबल रॉकेट फाल्कन 9  भी स्पेसएक्स के द्वारा ही विकसित किया गया था।

PM मोदी और Elon musk (एलन मस्क)
रियूजेबल रॉकेट फाल्कन 9

स्टारलिंक इंटरनेट सेवा का भारतीय उपयोग

PM नरेन्द्र मोदी पहाड़ी इलाकों व ग्रामीण क्षेत्रों को हाई स्पीड इंटरनेट से जोड़ने के लिए स्टार लिंक अपनी भूमिका कैसे निभा सकती है, पर चर्चा की। सरकार डिजिटल इंडिया पहल को उन्नत बनाने के लिए स्टार लिंक सेवा पर विचार कर सकती है। केन्द्रीय बजट 2025 में भी डिजिटल इंडिया पर ध्यान केन्द्रित किया गया है।

स्टार लिंक भी एलन मस्क द्वारा स्थापित एक सेटेलाइट से इंटरनेट प्रदान करने वाली कंपनी है इसके लिए जगह-जगह सेल टावरों की आवश्यकता नहीं होती है जिससे किसी भी क्षेत्र में हाई स्पीड इंटरनेट प्रदान किया जा सकता है।

PM नरेंद्र मोदी और Elon musk (एलन मस्क)
स्टार लिंक भी एलन मस्क द्वारा स्थापित एक सेटेलाइट से इंटरनेट प्रदान करने वाली कंपनी है
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और टेक्नोलॉजी में सहयोग

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, ऑटोमेशन तथा ग्रीन एनर्जी पर भी PM नरेन्द्र मोदी और के बीच चर्चा की गयी तथा भविष्य में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को लेकर भविष्य की संभावनाओं पर बातचीत हुई Elon musk (एलन मस्क) ने भारत में तेजी से बढ़ रहे हैं अंतरिक्ष तकनीक, नवाचार और स्टार्टअप की प्रशंसा किया।

इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिये चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास

भारत ने इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए EV चार्जिंग नेटवर्क के विस्तार पर भी चर्चा की ताकि भविष्य में पेट्रोलियम पर निर्भरता कम हो सके ओर ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा दिया जा सके

PM नरेन्द्र मोदी और Elon musk (एलन मस्क) के बीच बातचीत भारत और अमेरिका के बीच संबंधों को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा तथा दोनों के बीच व्यापार और तकनीकी क्षेत्र में हुई चर्चा भविष्य की संभावनाओं के रूप में देखा जा रहा है।

PM मोदी और Elon musk (एलन मस्क) की मुलाकात

PM नरेंद्र मोदी और Elon musk (एलन मस्क) इस बैठक के बाद भारत में स्टार लिंक सेवा ब्रॉडबैंड सेवा जल्द शुरू होने की संभावना जताई जा रही है तथा टेस्ला भी भारत में जल्द ही आने की उम्मीद है। हालांकि इन योजनाओं पर अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, पर संभावना जताई जा रही है कि कई सारे समझौतों को जल्द ही मंजूरी मिल सकती है।

Copy Link
Facebook WhatsApp X (Twitter) FbMessenger Instagram Telegram Snapchat
URL copied successfully!
Scroll to Top